50 लाख का लगा था पैकेज, जॉब छोड़ शुरू किया बिजनेस, आज कमाते है 5 करोड़
आज हम आपको बताएंगे Qurbat के मालिक की सक्सेस स्टोरी जिनका नाम है राहुल शर्मा, जिन्होंने अपनी पढ़ाई आईआईएम से की है और राहुल ने बिजनेस करने के लिए अपनी हाई पेइंग जॉब तक छोड़ दी थी और पिछले 3 साल में इन्होंने अपने 17 स्टोर अलग अलग जगह पर बनाए है और आज वो साल का लगभग 5 करोड़ कमाते है। राहुल ने अपनी जर्नी कैसे शुरू की और उन्होंने कैसे एक बिजनेस बनाया ये सारी जानकारी आपको आगे मिलेगी।
- Success Story: भारत का एक Gay Businessman, 2500 करोड़ की संपत्ति का है मालिक
- Success Story: सरकारी नौकरी छोड़ आज कमाते है 10 लाख महीना, नाम मिलियनेयर में शामिल
- Vijay Shekhar Sharma Success Story: 14 की उम्र में 12वीं पास की, आज है 8000 करोड़ के मालिक
- Narayana Murthy Success Story: टॉयलेट साफ करने से लेकर 69 हजार करोड़ की कंपनी के मालिक बनने तक की कहानी
- Shubhankar Mishra Net Worth: आजतक से रिजाइन देकर, शुरू किया था अपना यूट्यूब चैनल
राहुल शर्मा की शुरूआती जर्नी
राहुल शर्मा की जर्नी 2015 से स्टार्ट हुई। तब राहुल जॉब कर रहे थे जिसमे उन्हे महीने की लगभग 1 लाख से जायदा सैलरी मिलती थी लेकिन राहुल उसमे खुश नही थे क्योंकि राहुल चाहते थे की वह खुद का कुछ करे लेकिन राहुल को ये समझ में नहीं आ रहा था की वो करें तो किया न करें। राहुल का कहना है की उस टाइम उनके घर का काम चालू था और राहुल अपने घर के लिए मॉल से परदे बागेरा समान लाते थे और फिर जब उनके घर का काम खत्म हुआ तो उनके रिश्तेदारों को उनका घर अच्छा लगा और उनसे पूछने लगे की आपने ये समान कहां से लिया है तब राहुल के दिमाग में आइडिया आया की क्यों न इंटीरियल डिजाइनिंग का बिजनेस खोल दिया जाए।
तो उन्होंने वहां से अपने बिजनेस की शुरुआत की ओर जहां उन्होंने इंटिरियल बिजनेस के लिए दुकान लि उस दुकान के नीचे गारमेंट्स की दुकान थी जो की नही चल पा रही थी तो वहां के स्टोर मैनेजर ने उन्हें ये आइडिया दिया की आप थोड़ा पैसा इधर भी लगा दो क्या पता आप का गारमेंट्स का बिजनेस भी चल पड़े और राहुल ने वहां पर गारमेंट्स का स्टोर खोल लिया।
राहुल जब अपना बिजनेस स्टार्ट कर ही रहे थे तो उन्होंने जिस मकान मालिक से स्टोर लिया था पहले उसे 45 हजार की बात हुई थी लेकिन बाद में उसने रेट बढ़ा कर 65 हजार कर दिया जिस कारण राहुल ने इन पैसों के लिए मना कर दिया और उनका बिजनेस शुरू होने से पहले ही बंद हो गया और अब तक राहुल कम से कम 7 से 8 लाख का सामान खरीद चुके थे।
लेकिन राहुल ने हार नहीं मानी और जब बो अगले दिन दुकान ढूंढने गए तो उन्हे बहुत ही अच्छी दुकान मिल गई।
पहले राहुल ने जो गारमेंट्स लिए थे बो जेंस के थे लेकिन जब उनके पास कस्टमर लेडिज जायदा आने लगी तो उन्होंने उसके बाद से लेडिज गारमेंट्स बेचना स्टार्ट कर दिया और राहुल ने जो अपना पहला स्टोर मॉल में खोला उस स्टोर का महीने का किराया लगभग 1 लाख 30 हजार था
बिजनेस के लिए जॉब छोड़ दी
राहुल 2020 तक बिजनेस के साथ साथ जॉब भी करते थे तब तक उनका सिर्फ एक ही स्टोर था लेकिन 2020 में कोविड के टाइम में उन्हे लगा की उन्हे जॉब छोड़ कर बिजनेस में ध्यान देना चाहिए इसलिए उन्होंने 2020 में जॉब छोड़ दी और अपना पूरा फोकस अपने बिजनेस को बढ़ाने में लगाया। उनका ये फैसला काफी फायदेमंद साबित हुआ और उन्होंने अपने बिजनेस को काफी बढ़ा दिया।
Qurbat से राहुल कितना कमाते है
तो आपको हम बता दे की राहुल के ब्रांड का नाम Qurbat है जिसमे बो लेडीज क्लोथ्स बेचते है और इनके स्टोर अच्छे अच्छे मॉल्स में है और एक मॉल में ये हर महीने का लगभग 3 से साढ़े तीन लाख किराया देते है और ये इंटरनेशनल सप्लाई भी करते है राहुल ने जब जॉब नहीं छोड़ी थी तो उनका पैकेज लगभग 50 लाख का था। लेकिन अब उनका पेकेज लगभग 5 करोड़ के करीब है।