विजय शेखर शर्मा की सफलता की कहानी: 14 की उम्र में 12वीं की, आज है 8000 करोड़ के मालिक
Vijay Shekhar Sharma Success Story in hindi: यह बात तो हम सभी जानते ही है कि जब हम अपना बिजनेस करते हैं, तो काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलता हैl बहुत बार ऐसा भी होता है कि जो बिजनेस हम शुरू करते हैं, वह चल नहीं पाताl जिसके कारण हमें बिजनेस को बंद करना पड़ता हैl अगर आप भी अपना बिजनेस करना चाहते हैं और बिना डरे आप कामयाब इंसान बनना चाहते हैं, पोस्ट आपको जरूर पढ़नी चाहिएl
आज इस पोस्ट के माध्यम से Vijay Shekhar Sharma के बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैंl अगर आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ेंगे, तो आपके अंदर भी इनकी तरह कामयाब इंसान बनने का जुनून पैदा होगाl चलिए बिना किसी देरी के इस पोस्ट के माध्यम से इनके बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैंl
- Narayana Murthy Success Story: टॉयलेट साफ करने से लेकर 69 हजार करोड़ की कंपनी के मालिक बनने तक की कहानी
- Amit Bhadana Success Story: कैमरा फेस करने से लगता था डर, आज है करोड़पति YouTuber
- Karsanbhai Patel Success Story: कैसे बना दिया इतना बड़ा “Nirma” Washing Powder को इतना बड़ा Brand
- Ajay Nagar (carryminati): कैसे बने इंडिया के टॉप यूट्यूबर में से एक, छप्पर फाड़ करते हैं कमाई
Vijay Shekhar Sharma Kaun Hai l विजय शेखर शर्मा कौन है?
दोस्तों आपने कभी ना कभी पेटीएम का इस्तेमाल तो किया ही होगाl आज के समय में भारत में पेटीएम का इस्तेमाल ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए काफी ज्यादा किया जाता हैl आपने भी कभी ना कभी पेटीएम का इस्तेमाल किया ही होगाl विजय शेखर शर्मा पेटीएम के फाउंडर और सीईओ हैl इनके द्वारा ही पेटीएम के जरिए सर्विस दी जाती हैl चलिए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से विजय शेखर शर्मा के बारे में पूरी जानकारी बताएंगे जैसे की उनकी शिक्षा, परिवार और किस प्रकार से उन्होंने पेटीएम के सीईओ बनने तक का सफर तय किया है। पूरी जानकारी जानने वाले है।
Vijay Shekhar Sharma Birth And Study l विजय शेखर शर्मा का जन्म और शिक्षा
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की विजय शेखर शर्मा का जन्म उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ है। इनके पिता का नाम सुलोंम प्रकाश शर्मा है और उनकी माता का नाम आशा शर्मा है। विजय शेखर शर्मा के पिता अध्यापक है और उनकी माता हाउसवाइफ है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विजय शेखर शर्मा की स्कूली शिक्षा अलीगढ़ के हिंदी मीडियम स्कूल से ही हुई है । इन्हें बचपन से ही पढ़ाई करने का काफी ज्यादा शौक था। आपको जानकर हैरानी होगी कि विजय शेखर शर्मा ने 14 वर्ष की आयु में 12वीं कक्षा पास कर ली थी। यह पढ़ने में काफी ज्यादा इंटेलिजेंट थे।
12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद विजय शेखर ने दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला ले लिया था। जैसे कि हमने आपको बताया कि उनकी स्कूली शिक्षा हिंदी मीडियम स्कूल से हुई है। जब यह 12वीं के बाद दिल्ली में आए, तो यहां पर इंग्लिश माध्यम था। इसी वजह से इन्हें पढ़ाई के दौरान काफी ज्यादा समस्या हुई।
12वीं तक यह पहले बेंच पर बैठने वाले विद्यार्थी रहे और हमेशा टॉप में रहते थे। लेकिन अंग्रेजी विषय ना आने के कारण ग्रेजुएट व अन्य पढ़ाई में यह बैक बैंच के विद्यार्थी बनकर रह गए थे और उनके मार्क्स भी ज्यादा अच्छे नहीं आए थे।
पहले इन्हें अंग्रेजी विषय में पढ़ाई करने में काफी समस्या हुई। लेकिन धीरे-धीरे इन्होंने अपने दोस्तों की सहायता से अंग्रेजी विषय में सुधार कर लिया था।
Vijay Shekhar Sharma Success Story and Career
आपकी जानकारी के लिए बता दे की पेटीएम के सीईओ और बनने से पहले विजय शेखर शर्मा ने प्राइवेट जॉब की थीl जब उन्होंने पढ़ाई पूरी की तो पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कुछ सालों तक नौकरी की थीl प्राइवेट नौकरी शुरू से ही नहीं करना चाहते थेl नौकरी के दौरान यह हर टाइम यही सोचते रहते थे कि कैसे आगे बढ़ा जाएl
एक दिन उन्होंने नौकरी छोड़ दी और बिजनेस करने का फैसला कियाI अपना बिजनेस इन्होंने सबसे पहले एक कंपनी खोलीl बताया जाता है की शुरुआत में वह कंपनी अच्छी चल रही थी। लेकिन बाद में कंपनी अच्छी नहीं चली। कंपनी से विजय शेखर शर्मा को बहुत ज्यादा घाटा हो रहा था। इसलिए उन्होंने इस कंपनी को बेच दिया।
कंपनी को बेचने के बाद एक समय विजय शेखर शर्मा पर ऐसा भी आया जब आर्थिक तंगी से उन्हें गुजरना पड़ा। उनके पास पैसे नहीं थे। लेकिन फिर उन्होंने फिर से नया बिजनेस शुरू करने का फैसला लिया और यही से उन्होंने पेटीएम की शुरुआत की। इन्होंने One97 की शुरुआत की और इसका सबसे बड़ा ब्रांड पेटीएम है।
Vijay Shekhar Sharma Networth
विजय शेखर शर्मा Paytm के मालिक है और मौजूदा समय में विजय शेखर शर्मा की नेटवर्थ 8840 करोड़ रूपया हैl हाल ही में Rbi ने Paytm के खिलाफ कार्यवाही की और Paytm शेयर्स काफी गिर गए। जायदा जानकारी के लिए निचे दिए पोस्ट पढ़ें।