बिहार सरकार ने राज्य में लड़कियों की पढ़ाई को प्रोत्साहन देने के लिए mukhyamantri kanya utthan yojana की शुरआत की है जिसके तहत जो कोई लड़की स्नातक स्तर तक की पढ़ाई पूरी करती है तो बिहार राज्य सरकार उस बालिका को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ राशि प्रदान करती है ताकि वह आगे की पढ़ाई आसानी से कर सके।
हालाँकि बिहार सरकार ने लड़कियों के उत्थान के लिए कई अन्य योजनाएं भी जारी करी है लेकिन mukhyamantri kanya utthan yojana अपना एक महवपूर्ण स्थान रखती है जिसका कारण सरकार द्वारा प्रत्येक लड़की को एक बड़ी राशि प्रदान किया जाना है। बता दें की mukhyamantri kanya utthan yojana के कुछ नियम व शर्तें भी है इन नियम व शर्तो को पूरा करने पर ही किसी स्नातक पास छात्रा को राशि प्रदान की जाती है इनके बारे में हमने निचे विस्तार से चर्चा की है।
mukhyamantri kanya utthan yojana योजना क्या है?
बिहार सरकार ने साल 2018 में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का शुभारम्भ किया था उस समय बिहार सरकार प्रत्येक कन्या को स्नातक डिग्री पास होने पर 25 हजार की सहयता दिया करती थी तथा करीब एक लाख छात्राओं को इस योजना का लाभ मिला।
साल 2020 में जब बिहार में चुनाव होने थे तो उस समय की सरकार ने यह वादा किया कि अगर उनकी सरकार 2020 के चुनाव भी जीत जाती है तो मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत लड़कियों को स्नातक पास करने पर मिलने वाले 25000 को दोगुना कर देंगे और लड़कियों को स्नातक होने पर 50000 देंगे। उनके इस वादे का उन्हें फायदा हुआ और उनकी पार्टी फिरसे सत्ता में आ गई।
वर्ष 2023 में बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 150 करोड़ का बजट पास किया जिसके तहत 30000 छात्राओं को 50-50 हजार दिए जाने है। शेष बची छात्राओं को अगले चरण में भुगतान किया जाना तय हुआ। हालाँकि इस योजना के लिए आवेदन 30 हजार से अधिक छात्राओं ने किया परन्तु इस योजना के कुछ मानदंड भी है जोकि निचे विस्तार से बताए गए हैं।
mukhyamantri kanya utthan yojana के लिए कौन आवेदन कर सकते है?
mukhyamantri kanya utthan yojana का लाभ लेने के लिए कुछ मानदंड तैयार किए गए है जो छात्रा इन मानदंडों को पूरा नहीं करती उस छात्रा को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता।
- छात्रा का बिहार का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- छात्रा को इस बात का ध्यान रखना है कि बिहार राज्य के भीतर स्थित किसी मान्यता प्राप्त डिग्री कॉलेज या तकनीकी संस्थान से ग्रेजुएशन या प्री-ग्रेजुएशन की तिथि:- 01/04/2021 से 30/09/2023 के बीच होनी चाहिए।
- योजना का लाभ लेने वाली छात्रा का बैंक खाता बिहार में स्थित किसी राष्ट्रिय बैंक, मान्यता प्राप्त निजी बैंक अथवा इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में होना चाहिए।
- ऐसी छात्राओं को जिनका आधार बैंक खाता डीबीटी के लिए जुड़ा नहीं है, वे बैंक से तुरंत संपर्क करें और लिंक करें। आधार सीडेड(जुड़ा हुआ)और आधार लिंक दोनों ही अलग-अलग चीजें हैं तो उलझे नहीं। जिनका भी बैंक खाता उनके आधार के साथ सीडेड नहीं होगा अथवा जुड़ा हुआ नहीं होगा उनका भुगतान नहीं होगा।
- जो छात्राएं दी गई तिथि के भीतर आवेदन नहीं करेंगी तो, यह समझ लिया जाएगा की वह मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने में इच्छुक नहीं है तथा समय सीमा समाप्त होने के बाद उनको दूसरा मौका नहीं दिया जायेगा।
- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की अधिक जानकारी लेने के लिए आप Educationbihar.gov.in पर जाएं या मोबाइल नंबर 9534547098, 8986294256 और उनकी ई-मेल mkuysnatakhelp@gmail.com पर उनसे सम्पर्क करें।
mukhyamantri kanya utthan yojana के लिए जरूरी दस्तावेज
'मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना' बेटियों के आत्मविश्वास और शिक्षा के प्रति उनकी रुचि को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस योजना के तहत अब तक लाखों बेटियों को प्रोत्साहन राशि दी जा चुकी है।#KanyaUthanYojana #JDU #Bihar #NitishKumar #NitishModel pic.twitter.com/V0oQ1PdQc1
— Janata Dal (United) (@Jduonline) December 31, 2023
यदि कोई छात्रा mukhyamantri kanya utthan yojana का लाभ उठाना चाहती है तो उसको उपयुक्त मानदंडों को पूरा करने के अलावा उसके पास कुछ जरूरी दस्तावेजों का होना भी जरुरी है तभी छात्रा इस योजना का लाभ उठा सकती है। वह जरूरी दस्तावेज हैं –
- स्नातक स्तर का रिजल्ट (बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से)
- आधार कार्ड
- उपयुक्त बताए निर्देशों के अनुसार बैंक में खाता आदि।
नोट– योजना से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों की अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी CSC केंद या साइबर कैफ़े जा सकते है अन्यथा 9534547098, 8986294256 और उनकी ई-मेल mkuysnatakhelp@gmail.com पर योजना से जुड़े अधिकारीयों से पूछताछ कर सकते है।
mukhyamantri kanya utthan yojana के लिए online apply कैसे करें?
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्राओं के पास उनके स्नातक के रिजल्ट का होना आवश्यक है तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकती है। योजंंना के लिए आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी साइबर कैफ़े जा सकते है या आप खुद आवेदन करना चाहें तो आप कर सकते है।
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- अप्लाई पर क्लिक करना है।
- पहले अपनी यूनिवर्सिटी चुने
- रोल नंबर डालें
- मार्कशीट नंबर डालें
- दी गई अन्य जानकारी भरें और GET डिटेल्स पर क्लिक करके आगे की प्रॉसेस फॉलो करे।
- योजना के लिए आवेदन करते समय एक बात का ख़ास ध्यान रखें की सारी जानकारी सही-सही डालें अन्यथा आपकी एप्लीकेशन रद्द हो जाएगी।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना List कैसे देखें?
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का list देखने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाएँ https://medhasoft.bih.nic.in/mkuysnatak2021/pms/StudentListForPayment.aspx
- उसके बाद अपनी यूनिवर्सिटी चुनें
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें
- लिस्ट नंबर चुनें और View पर क्लिक करें
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना status कैसे देखें?
रजिस्ट्रेशन स्टेटस देखने के लिए यहाँ क्लिक करें और निचे बताए स्टेप्स फॉलो करे –
- अपनी यूनिवर्सिटी चुनें
- अपना यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और get status पर क्लिक करें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –
कन्या उत्थान योजना का स्टेटस कैसे चेक करें?
अगर आपने इस योजना के लिए आवदेन करा है और आपको अपने आवेदन का स्टेटस देखना है तो आप उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एप्लीकेशन स्टेटस देख सकते हो।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लास्ट डेट कब तक है?
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की अंतिम तिथि आगे हो गई है अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर हमारे द्वारा बताई जानकारी पढ़ सकते है।
कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए कुछ मानदंड तय किए गए है उनको पूरा करने के बाद ही आप आवेदन कर सकती है। पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के लिए कौन पात्र है?
इस योजना के लिए पात्र केवल बिहार राज्य की छात्राएं है। छात्राओं का स्नातक पास होना अनिवार्य है। पात्रता से संबंधित समूर्ण जानकारी हमने ऊपर दी है आप उसे पढ़ सकते है।
mukhyamantri kanya utthan yojana क्यों जारी की गई?
इस योजना को लागू करने का सबसे बड़ा कारण लड़कियों के परिवार वालों को उनकी पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना था ताकि पैसे की कमी के कारण वह लड़कियों की पढ़ाई रुकवा न दें। इस योजना को इस क्षेत्र में काफी सफलता भी मिली।