The Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) ने सीए इंटर और फाइनल का रिजल्ट 9 जनवरी को जारी कर दिया है। सभी अभ्यर्थी अपना CA intermediate और फाइनल का परीक्षा परिणाम ICAI की अधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते है। परीक्षा परिणाम अगले 1 माह तक इस वेबसाइट के द्वारा चेक किये जा सकेंगे। आईये जानते है CA Intermediate और final परीक्षा परिणामों को चेक करने का step by step procedure।
कैसे चेक करें ICAI CA Intermediate और Final का परीक्षा परिणाम
CA intermediate और final परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए है। परीक्षा में सम्मलित हुए उम्मीदवार कई हफ़्तों से परीक्षा परिणाम जारी होने की राह देख रहे थे। ICAI CA Intermediate और Final का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको नीचे दिये गए निर्देशों को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको ICAI की official Website icai.nic.in पर जाना होगा।
- जैसे ही आप होम पेज पर पहुचेंगे आपको ICAI CA Results चेक करने के लिए link दिखाई देगी।
- लिंक पर जाने के बाद आपको जरूरी जानकारी जैसे अपना Application Number या Roll Number और अपना PIN डालना होगा।
- जैसे ही आप ये जानकारी डाल कर लॉगिन करेंगे आपको अपना परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर नजर आ जायेगा।
- उपलब्ध रिजल्ट को आप डाउनलोड कर सकते है या उसका प्रिंटआउट निकाल कर भी अपने पास रख सकते है।
CA Final Exam Toppers: जानिए किसने किया है CA Final Exam में Top?
Chartered Accountants की Final परीक्षा में जयपुर के मधुर जैन ने पूरे देश में टॉप किया है। उन्होंने 619 अंक (77.38%) हासिल करके आल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। वहीं मुंबई से संस्कृति अतुल परोलिया ने 77.38 प्रतिशत अंक के साथ पूरे देश में दूसरे पायदान पर रहीं है। CA final Result में जयपुर का दबदबा रहा है क्योंकि शीर्ष 4 अभ्यर्थियों में से 3 जयपुर से हैं। टिकेंद्र कुमार सिंघल ने 73.75 प्रतिशत अंकों के साथ AIR-3 वहीं ऋषि मल्होत्रा ने भी उतने ही अंकों के साथ तीसरी रैंक हासिल की है।
Chartered Accountant बनना देश में काफी कठिन माना जाता है ऐसे में इस प्रतियोगि परीक्षा को पास कर पाना और एक बहुत ही अच्छी रैंक हासिल करना किसी भी अभ्यर्थी के लिए आसान नही होता। ऐसे में सभी अभ्यर्थी काफी समय से परीक्षा परिणामों का इंतज़ार कर रहे थे। सभी टॉपर्स ने अपने अथक परिश्रम और अपने माता पिता व mentors को अपनी सफलता का पूरा श्रेय दिया।
कब हुई थी CA Intermediate और Final की परीक्षाएं?
ग्रुप 1 के छात्रों के लिए Intermediate परीक्षा 2,4,6 एवं 8 नवंबर 2023 को कराई गयी थी वहीं ग्रुप-2 के उम्मीदवार 10,13,15 और 17 नवंबर को परीक्षा में सम्मलित थे। CA Final की परीक्षा ग्रुप-1 के उम्मीदवारों के लिए 1,3,5 और 7 नवंबर वहीं ग्रुप-2 के लिए 9,11,14 और 16 नवंबर 2023 को आयोजित की गयी थी। परीक्षाओं के करीब 1.5 महीने के अंतराल के बाद आज परिणाम जारी कर दिये गयें है जिन्हें सभी उम्मीदवार ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर आसानी से देख सकते है।
CA Final Results 2023: जानिए कितने उम्मीदवार CA की final परीक्षा में हुएँ है पास?
CA Final Results जारी कर दिये गए है और प्राप्त आंकड़ों के अनूसार पहले ग्रुप से 65294 में से 6176 (9.46 प्रतिशत) उम्मीदवार पास हुए है वहीं ग्रुप-2 से 62679 में से 13540 (21.6 फीसदी) उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है। वहीं 32907 ऐसे उम्मीदवार थे जिन्होंने दोनों ग्रुप में परीक्षा दी थी और उनमें से 3099 ने परीक्षा पास की है।
ICAI CA Final Topper: क्या थी मधुर जैन की exam strategy जिससे हाँसिल कर पाए AIR-1?
CA final exam 2023 में मधुर जैन ने पूरे देश में पहली रैंक हासिल की है, वे Indira Gandhi National University (IGNOU) के छात्र रहें है। मधुर ने 800 में से 619 अंक (77.38 प्रतिशत) अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है। उन्होंने अपनी CA exam strategy शेयर करते हुए कहा की वे नियमित रूप से रोजाना 7 से 8 घंटे पढाई करते थे वहीं जो भी ICAI के लिए study material था वो उन्होंने बहुत ही अच्छे से पढ़ा था। साथ ही उन्होंने hard work और smart revision को अपनी सफलता का महत्वपूर्ण अंग माना है। मधुर ने परीक्षा से पहले करीब 2 mock test daily हल किये थे साथ ही previous years questions & papers का भी सहारा लिया था।