Jet Airways: नरेश गोयल ने जज के सामने लगाई गुहार बोले, इससे अच्छा जेल में ही मर जाऊं
नई दिल्ली – मशहूर कंपनी जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल की स्थिति काफी गंभीर होती नजर आ रही है। इस समय गोयल केनरा बैंक के साथ 538 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार हैं। शनिवार को एक विशेष अदालत में पेशी के दौरान नम आंखें लिए जज के सामने हाथ जोड़कर उन्होंने कहा कि ‘वह जिंदगी की हर एक उम्मीद खो चुके हैं। ऐसे में जीने से बेहतर है कि वह जेल में उनकी मौत हो जाए।‘ अदालती रिपोर्ट के अनुसार, गोयल ने कहा कि ‘उन्हें अपनी पत्नी अनीता की बहुत याद आती है जो कैंसर के अंतिम चरण में हैं।‘
बता दें, गोयल ईडी द्वारा कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले में पिछले साल यानी एक सितंबर 2023 को गिरफ्तार किए गये थे। इस समय उन्हें आर्थर रोड जेल की न्यायिक हिरासत में रखा गया है। उन्होंने विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे के सामने अपनी जमानत अर्जी दायर की थी।
शनिवार को जब उन्हें अदालत के सामने पेश किया गया तो कार्यवाही के दौरान उन्होंने कुछ समय के लिए व्यक्तिगत सुनवाई का अनुरोध किया, जिसे न्यायाधीश देशपांडे ने स्वीकार कर लिया। अदालत के ‘रोजनामा’ (दैनिक सुनवाई का रिकार्ड) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोयल ने कांपते हुए हाथ जोड़कर कहा कि ‘उनका स्वास्थ्य बहुत खराब हो गया है और उनकी पत्नी भी बहुत बीमार है। उनकी एकमात्र बेटी है वो भी अस्वस्थ है।‘ उन्होंने कहा कि ‘जेल स्टाफ की भी उनकी मदद करने की अपनी सीमाएं हैं।‘
न्यायाधीश ने बताया कि ‘मैंने उनकी सारी बातें ध्यान से सुनी। बात करते समय मैंने ध्यान दिया कि उनका शरीर कांप रहा है। वो ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे हैं। खड़ा होने के लिए भी उन्हें सहारे की जरूरत है।‘ न्यायाधीश देशपांडे ने आगे कहा, ‘मैंने उनकी सारी बातों पर गौर किया है साथ ही मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि उन्हें किसी भी हालत में बेसहारा नहीं छोड़ा जाएगा। उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का हर संभव तरीके से ध्यान रखा जाएगा और हर बेहतर से बेहतर इलाज भी कराया जाएगा।‘ न्यायाधीश ने बताया कि ‘अदालत ने गोयल के वकीलों को स्वास्थ्य के सिलसिले में उपयुक्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।‘
Jet Airways founder Naresh Goyal breaks down in court https://t.co/RmthBYXLR3 pic.twitter.com/CQohs5pBxU
— The Times Of India (@timesofindia) January 7, 2024
गौरतलब है, पिछले महीने गोयल ने हृदय रोग, प्रोस्टेट और आर्थोपेडिक जैसी कई बीमारियों का हवाला देते हुए अपनी जमानत याचिका दायर की थी। अपने स्वास्थ्य को आधार बनाते हुए उन्होंने दावा किया था कि वो पूरी तरह से निर्दोष हैं। इसके बाद अदालत ने उनकी जमानत याचिका पर जवाब दाखिल कर दिया। अब मामले की अगली सुनवाई 16 जनवरी को होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के तहत ये कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में नरेश गोयल की कुल 538.05 करोड़ की संपत्ति अस्थाई रूप से जब्त की गई है। ईडी ने नरेश गोयल को गिरफ्तार करने के साथ ही उनकी पत्नी अनीता को भी आरोपी बनाया गया है। ईडी द्वारा ये कार्रवाई केनेरा बैंक की तरफ से दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर की गई है, जिसमें बैंक ने आरोप लगाया गया था कि उसने जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड को 848.86 करोड़ रुपये का ऋण दिया था, जिसमें से 538.62 करोड़ रुपये बकाया थे।