पंकज त्रिपाठी की “मैं हूँ अटल” फ्लॉप, मैरी क्रिसमस भी नहीं कर पा रही कमाई, हनुमान के सर चढ़ा ताज
बीते कुछ दिनों से थिएटर पर कई मूवीस चल रही है लेकिन उन मूवीस में सिर्फ हनुमान मूवी को छोड़कर बाकी सभी फ्लॉप जा रही है। मैरी क्रिसमस और मैं हूं अटल जैसी मूवीस भी सिनेमाघर में अपना जादू नहीं दिखा पाई। यहां तक की कुछ movies तो अपने बजट तक के आंकड़े भी नही छू पाई।
ये भी पढ़ें –
- Fighter Movie Day 1 Collection
- Shaitaan movie teaser
- Movies like Animal in Hindi – animal movie के हो फैन तो कहीं इन 10 फिल्मों को मिस तो नहीं कर दिया आपने
- 12 Best Bollywood Suspense/Thriller Movies List – बॉलीवुड की ये सस्पेंस मूवीज़ नही देखी तो क्या देखा
- Hanuman Movie Review : अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले सिनेमा घरों में दस्तक देंगे हनुमान
मैं हूं अटल आखिर क्यों हुई फ्लॉप
Watched "Main Atal Hoon" yesterday. There were less than 10 people in the hall.
— Tanya Rajhans (@tanyarajhans7) January 24, 2024
Don't know why this movie is not promoted like crazy but I will do my bit. Please go watch 🙂 pic.twitter.com/tQhgZy6Z36
मैं हूं अटल मूवी हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई की जिंदगी पर बनी एक मूवी है। इस मूवी में अटल जी का किरदार पंकज त्रिपाठी निभा रहे है। ये मूवी सिनेमा घरों में 19 जनवरी को रिलीज की गई थी। जिस मूवी में अटल जी के बचपन के बारे में और वह कैसे देश के प्रधानमत्री बने उस संघर्ष को दिखाया गया है। अटल जी के पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध और पोखरण परमाणु परीक्षण जैसे चुनौतीपूर्ण पलो को मूवी में दिखाया था जिन्हें देखकर अटल जी की महानता का पता चलता है।
इस मूवी का बजट लगभग 10 करोड़ था और इस मूवी ने अब तक देश भर में लगभग 7.8 करोड़ की कमाई की है और वर्ल्डवाइड लगभग 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस मूवी को हम एक एब्रेज मूवी कह सकते है। मूवी रिलीज से पहले लोग इस मूवी के लिए तरस रहे थे लेकिन मूवी देखने के बाद लोगों को ये मूवी उतनी पसंद नही आई जितनी इस मूवी से उन्हे उम्मीद थी जिस कारण ये मूवी फ्लॉप हो गई।
Tirunelveli – Kanniyakumari Area (week 3)#Ayalaan – 21 Theatres, 49 shows#MissionChapter1 – 15 Theatres, 33 shows#CaptainMiller – 3 Theatres, 8 shows#MerryChristmas – Washout pic.twitter.com/21L50qES3M
— Anand A (@i_RA_Anand) January 27, 2024
मैरी क्रिसमस भी नहीं कर पाई कुछ खास
कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की मूवी मैरी क्रिसमस 12 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज की गई थी और इस मूवी का बजट लगभग 60 करोड़ था लेकिन सिनेमा घरों में यह मूवी बुरी तरह से फ्लॉप रही। अब तक इस मूवी ने 13 दिनों में लगभग 16 करोड़ कमाए है और शायद ही ये मूवी अपने बजट के आंकड़ों को पार कर पाए इस तरह से ये मूवी सिनेमा घरों में बुरी तरह से फ्लॉप हो चुकी है।
हनुमान मूवी के नाम चढ़ा बादशाह का ताज
Despite reduction in screens and shows, #HanuMan witnesses EXCELLENT GROWTH on [third] Fri, also benefitting from #RepublicDay holiday… In fact, Fri biz is better than [previous week] Tue, Wed and Thu biz… [Week 3] Fri 1.85 cr. Total: ₹ 41.44 cr. #India biz. Note: #Hindi… pic.twitter.com/msoxr5snAI
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2024
12 जनवरी को रिलीज हुई तेजा सज्जा की मूवी हनुमान के साथ साउथ के कई बड़े सुपरस्टार्स की मूवीस भी सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी जैसे गुंटूर करम महेश बाबू की और कैप्टन मिलर धनुष की। रिलीज के समय लग रहा था कि हनुमान मूवी इन सुपरस्टार्स की मूवी के आगे टिक नहीं पाएगी लेकिन हुआ कुछ और हनुमान मूवी ने इन मूवीस को पछाड़ दिया।
जहां हनुमान मूवी का बजट लगभग 55 करोड़ था और इस मूवी ने पहले दिन से ही अच्छी खासी कमाई करना शुरू कर दिया था। इस मूवी का अब तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 225 करोड़ के आंकड़े पार कर चुका है और अब ये आंकड़े 250 करोड़ की ओर बढ़ रहे है। ये मूवी थियेटर्स पर अब भी अच्छी खासी कमाई कर रही है। हनुमान फिल्म 2024 की सबसे पहली 200 करोड़ कमाने बाली मूवी बन चुकी है